MP News: अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे रहेगा। उन्होंने कहा कि शराब, भांग की दुकानों समेत नशे वाली चीजें बेचने वाली सभी दुकानें बंद रहेंगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि 22 जनवरी हम सभी के लिए बहुत सौभाग्यशाली दिन है।
Read also –आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे सेना दिवस की परेड में शामिल हुए
मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश : 22 तारीख हमारे सब के लिए एक अलग प्रकार की तारीख है। इसी दिन अयोध्या में भगवान श्री राम गर्भगृह के अंदर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रहेगा। यशास्वी प्रधानमंत्री स्वयं वहां उपस्थित रहने वाले हैं। पूरा देश रोमांचित है। अपने अत्यंत आदर श्रद्धा के साथ अपने आंखों से वो भव्य कार्यक्रम को देखना चाहता है। मध्य प्रदेश सरकार भी जनभावनाओं के साथ है और हमने इस दिन निर्णय किया है कि 22 तारीख को ड्राई डे रहेगा अर्थात हमारी तमाम प्रकार की मदिरा की दुकानें उस दिन बंद रहेगी। भांग की दुकानें बंद रहेगी। सभी प्रकार के मादक की दुकानों को हमने बंद करने का निर्णय लिया है।”
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
