Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में सोमवार 24 मार्च की रात एक शख्स ने अपनी पत्नी को डंडे से मारा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। घायल महिला का इलाज शहडोल मेडिकल कॉलेज में हो रहा है। ये घटना उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के हरदा गांव की है।
Read Also: दिल्ली के स्कूलों की बदहाली पर सरकार का एक्शन प्लान! विधानसभा में पेश होगी रिपोर्ट
बता दें, पीड़िता बिसराती बैगा का कहना है कि उसका पति घर का अनाज बेचकर शराब पीता है। घटना वाले दिन वे अपनी मजदूरी के 500 रुपये शराब के लिए मांग रहा था। इसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया। आरोप है कि मारपीट के बाद जब पत्नी बेहोश हो गई, तो पति ने उसकी साड़ी में आग लगाने की कोशिश की।
