जबलपुर में कथित धर्म परिवर्तन के आरोप में स्कूल मालिक, उसकी पत्नी और बेटा गिरफ्तार

Madhya Pradesh: School owner, his wife and son arrested for alleged religious conversion in Jabalpur, Jabalpur, MP news, Conversion case, Religion change, Jabalpur Joy Senior Secondary School owner arrested, Akhilesh Meban arrested in conversion case, objectionable status on Hindu deities, Hindu, christianity, Islam

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने एक स्कूल के मालिक और उसकी पत्नी समेत बेटे को धर्म परिवर्तन के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अखिलेश मेनन है। वो जबलपुर में जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मालिक हैं। उनकी पत्नी का नाम नेनू मेनन और बेटे का नाम तनय मेनन है। तनय मेनन की पत्नी ने परिवार के खिलाफ धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। एफआईआर दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।

Read Also: कई जगह मूसलाधार बारिश, तपती गर्मी-उमस से राहत

थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान ने कहा, हमें अखिलेश मेनन, तनय मेनन और नेनू मेनन के खिलाफ कथित धर्म परिवर्तन की शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता तनय मेनन की पत्नी है। उसने आरोप लगाया है कि उन्होंने उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया और तनय की उससे शादी करवा दी। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। पुलिस ने कहा, वो हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती थी और तनय मेनन ईसाई थे। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *