Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले में रविवार यानी की आज 11 अगस्त को हवाई पट्टी पर प्राइवेट विमानन अकादमी के ट्रेनी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। हादसे में दो पायलट घायल हो गए।
Read Also: World Steel Pan Day: जानिए क्या है स्टीलपैन दिवस और इसका इतिहास
बता दें, दो सीटों वाला सेना 152 विमान 40 मिनट तक हवा में रहने के बाद शायद इंजन की खराबी के कारण दोपहर करीब 1 बजकर 30 मिनट पर हादसे का शिकार हो गया। विमान में सवार दोनों पायलटों को चोटें आईं। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि वे खतरे से बाहर हैं और उन्हें यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read Also: 40 साल बाद घर लौटा लापता शख्स… मृत मानकर हर साल परिवार करता था श्राद्ध
शा-शिब अकादमी के अधिकारी देबाशीष मोहंती ने बताया कि ये एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस में था। पायलट विमान को फ्लाइट टेस्टिंग के लिए ले गया था। लैंडिंग के टाइम एक्सिडेंट हो गया। विमान शा-शिब अकादमी के अंदर मेंटेनेंस में था। हादसे में कोई हताहत नहीं, दोनों पायलट घायल हैं लेकिन सुरक्षित हैं।