MAHA KUMBH 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। रोजाना श्रद्धालु सुबह-सुबह स्नान के लिए पहुंचते हैं।महाकुंभ में अगला अमृत स्नान बसंत पंचमी के मौके पर तीन फरवरी को है लेकिन देश के कुछ हिस्सों में दो फरवरी को भी लोग बसंत पंचमी मना रहे हैं। उदयन तिथि के हिसाब से बसंत पंचमी का त्योहार तीन फरवरी को ही मनाया जाएगा प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.MAHA KUMBH 2025
Read also – BCCI Awards: सचिन तेंदुलकर को लाइफटाइम पुरस्कार, बुमराह बने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
आपको बता दें कि 13 जनवरी को शुरू हुए महाकुंभ मेले में अभी तक 28 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. मेला क्षेत्र में चारों दिशाओं से करोड़ों की संख्या में लोगों का आना जारी रहा और जिला प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण करने के लिए चंद्रशेखर आजाद पार्क का गेट भी खोल दिया, जिससे लोग सड़क के बजाय पार्क में बैठ गए.
Read also – Maharashtra: नागपुर में भगवान गणेश को लगाया गया अद्भुत लड्डू का भोग, वजन जानकार चौंक जाएंगे आप
भगदड़ में 30 लोगों की हुई थी मौत- आपको बता दें कि बुधवार तड़के मौनी अमावस्या के स्नान से पहले महाकुंभ में हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी. घटना के बाद अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं. प्रशासन ने 3 फरवरी को होने वाले तीसरे बसंत पंचमी के स्नान की अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इस हादसे के बाद शासन प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कुछ बड़े बदलाव और नए आदेश जारी किए हैं.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

