छत्तीसगढ़ में राजधानी के प्राचीन महादेव घाट का स्वरूप जल्द बदलने वाला है। उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर रायपुर में महादेव कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू होगा। करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से इस कॉरिडोर को धार्मिक और पर्यटन को ध्यान में रखते हुए इसे डेवलप करने की तैयारी है।
Read Also: श्रीजेश और अश्विन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म पुरस्कार से किया सम्मानित
रविवार को रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत रायपुर नगर निगम की मेयर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर और निगम कमिश्नर विश्वदीप समेत निमग अधिकारियों ने महादेव कॉरिडोर के प्रेजेंटेशन को देखा, जिसमें इस निर्माण की पूरी जानकारी दी गई। मंदिर परिसर और नदी के घाटों को संवारा जाएगा
नगर निगम अलग-अलग चरण में इस काम को पूरा करेगा। पहले चरण के लिए 20 करोड़ का बजट तैयार किया गया है। इसमें महादेव घाट चौक से मंदिर परिसर और नदी के घाटों को संवारा जाएगा।मंदिर से प्रवेश करने के दौरान आस-पास लगी दुकानों को हटाकर व्यवस्थित करने की तैयारी है।वहीं, जो लोग अवैध तरीके से कब्जा करके दुकानों का संचालन कर रहे हैं, उन्हें भी हटाने की तैयारी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter