Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में रविवार 16 फरवरी को गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। महाकुंभ में अमृत स्नान और माघी पूर्णिमा बीत जाने के बाद भी आस्था का जनसैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार 16 फरवरी को शाम आठ बजे तक एक करोड़ 49 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया।
Read Also: गुंटूर जिले में बस-ऑटो की टक्कर, 3 महिलाओं की मौत, 8 घायल
13 जनवरी को महाकुंभ शुरू होने के बाद से 52.96 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया है। रविवार 16 फरवरी को महाकुंभ का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ यातायात और दूसरी सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रयागराज आ रहे सभी श्रद्धालुओं से यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।
Read Also: दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, PM मोदी ने लोगों से किया सुरक्षा उपायों का पालन करने का आग्रह
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में चारों ओर से आ रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने 17 से 20 फरवरी तक ग्रामीण और नगर क्षेत्र में पहली से आठवीं क्लास के सभी परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त और दूसरे बोर्ड से मान्यता प्राप्त अंग्रेजी और हिंदी माध्यमों के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई का निर्देश दिया है।