Bihar: महाकुंभ जाने के लिए पटना रेलवे स्टेशन पर उमड़ी यात्रियों की भारी भीड़

Bihar News:

Bihar News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए पटना रेलवे स्टेशन पर सोमवार को भारी भीड़ देखी गई। यात्रियों को प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में चढ़ने के लिए संघर्ष करते देखा गया।मगध एक्सप्रेस और विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए लोग एक-दूसरे को धक्का देते दिखे। जिन यात्रियों ने काफी पहले टिकट बुक कराया था, उन्हें भारी भीड़ के कारण ट्रेन में चढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

Read also-Odisha News: बीटेक छात्रा की आत्महत्या करने से प्रशासन में मचा हड़कंप, कॉलेज कैंपस में पसरा सन्नाटा

कुछ यात्री जबरन एसी डिब्बे में घुस गए, जिसके बाद रेलवे पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला।प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के बीच देशभर के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है।

Read also-बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचा, BSF के साथ करेगें द्विपक्षीय वार्ता

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बढ़ी सुरक्षा- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में शनिवार रात भगदड़ मचने के बाद उत्तर प्रदेश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी। इन स्टेशनों पर भी प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। इनमें वाराणसी, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ और मिर्जापुर शामिल हैं।इसके साथ ही आपको बता दें कि अयोध्या में यात्रियों ने, कहा है कि भीड़ के बावजूद उन्हें किसी तरह का कोई भी सामना नहीं करना पड़ रहा है  हालांकि सोमवार को सुबह वाराणसी रेलवे कैंट स्टेशन की स्थिति अलग थी कई यात्रियों ने ट्रेन आने की देरी की शिकायत की है। वे प्रयागराज जाने को लेकर अनिश्चित थे।

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *