Mahakumbh Stampede: पूरे भारत देश में इन दिनों महाकुंभ पर्व की धूम मची हुई है. उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे इस महाकुंभ पर्व में करोड़ो की सख्या में श्रद्धालु आ चुके है और करोड़ो श्रद्धालुओं को आने की संभावना है. आपको बता दें कि मौनी अमावस्या के दिन यानी बुधवार को करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे. Mahakumbh Stampede
Read also – आने वाला है प्रलय? अंतरिक्ष में मिला खतरनाक एस्टेरॉयड, खत्म कर देगा पूरी दुनिया
मौनी अमावस्या की सुबह के वक्त एकदम से भगदड़ मच गई और यह भगदड़ ऐसी मची कि इस भगदड़ मे करीब 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई. अब ऐसे में सवाल आ रहा है क्या इस भगदड़ में हुई मौत पर मुआवजा मिलेगा. क्या इस तरह के केस में सरकार की ओर से मुआवजा दिए जाने का प्रावधान होता जा है. चलिए जानते हैं.
महाकुंभ भगदड़ में मौत पर मिलेगा मुआवजा?- पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी ने इस भयानक हादसे पर अपनी संवेदवाएं जाहिर की है और साथ ही यूपी सरकार ने इस भगदड़ में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों को 5 -5 लाख रूपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है तो वही घायलों को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे
Read also – Petrol-Diesel Latest Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुए बड़े बदलाव, जानिए अपने शहर के ताजा रेट
आपको बता दें कि रेलवे की ओर से भी मृतकों को एक -एक लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है.पिछले साल हाथरस में हुई भगदड़ से भी 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. उस भगदड़ में भी मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से मुआवजा जारी किया गया था.