Aditya एल-1 पर इसरो ने दी खुशखबरी,बताया धरती से कितनी दूर पहुंचा और क्या काम कर रहा?

(अजय पाल)Aditya L1 started scientific research:भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को आदित्य-एल1 को लेकर खुशखबरी दी. इसरो ने घोषणा की है कि आदित्य-एल1 मिशन ने वैज्ञानिक डेटा एकत्र करना शुरू कर दिया है.इसरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी. जानकारी के लिए बता दें कि आदित्य-एल1 मिशन को 2 सितंबर को श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया था।

Read also –  गणेश चतुर्थी के मौके पर तमिलनाडु में 20 हजार गणेश मूर्तियों की प्रदर्शनी शुरू

इसरो के अनुसार, आदित्य एल1 आज रात यानी मंगलवार 19 सिंतबर 2023 को रात 2 बजे एल1 पॉइंट की यात्रा शुरू करेगा। आदित्य एल1 मिशन पृथ्वी से 15 लाख किलोमटर दूर सूर्य के लैग्रेंजियन बिंदु (L1) के चारों ओर एक प्रभामंडलल कक्षा से सूर्य का अध्ययन करेगा। पृ्थ्वी के ऑर्बिट परिवर्तन की पहली, दूसरी और तीसरी प्रक्रिया क्रमश: 3, 5, और 10 सितंबर को सफलतापूर्वक की गई थी।

बेंगलुरू मुख्यालय वाली राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ये डेटा वैज्ञानिकों को पृथ्वी के आसपास के कणों के व्यवहार का विश्लेषण करने में मदद करता है।सुप्रा थर्मल एंड एनर्जेटिक पार्टिकल स्पेक्ट्रोमीटर (STEPS) उपकरण आदित्य सोलर विंड पार्टिकल एक्सपेरिमेंट (ASPEX) पेलोड का एक हिस्सा है।इसरो ने कहा, “ये चरण माप आदित्य-एल वन मिशन के क्रूज़ चरण के दौरान जारी रहेंगे क्योंकि ये सूर्य-पृथ्वी एल वन बिंदु की ओर आगे बढ़ेगा। अंतरिक्ष यान अपनी इच्छित कक्षा में स्थापित होने के बाद भी ये जारी रहेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *