Maharashtra Accident Case: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बुधवार यानी की आज 2 अप्रैल की सुबह एक बस और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने ये जानकारी दी।
Read Also: विटामिन बी12 के इन लक्षणों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज… हो सकती हैं गंभीर समस्याएं
पुलिस अधिकारी ने बताया कि खामगाव-शेगाव राजमार्ग पर महाराष्ट्र राजकीय परिवहन निगम की एक बस, एक एसयूवी से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद एक निजी बस ने दोनों वाहनों को टक्कर मार दी। अधिकारी ने बताया कि निजी बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और उसमें फंसे ड्राइवर को निकालने की कोशिश जारी हैं।
