Maharashtra: महाराष्ट्र के नागपुर में मशहूर गणेश टेकड़ी मंदिर में भगवान गणेश को चढ़ाया गया 1101 किलो के लड्डू का भोग लगाया गया। इस लड्डू पर प्रयागराज महाकुंभ की छवि भी दिखाई दे रही है। श्री अष्टविनायक मित्र मंडल की तरफ से श्री गणेश जन्मोत्सव निमित्त ने 1101 किलो बूंदी के लड्डू का भोग लगाया। बाद में इसे महाप्रसाद के रूप में बांटा गया।
Read Also: BCCI Awards: सचिन तेंदुलकर को लाइफटाइम पुरस्कार, बुमराह बने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
इस लड्डू पर एक तरफ ऊँ, तो दूसरी तरफ महाकुंभ,तो तीसरी तरफ संगम में नाव पर लहराती हुई पताका दिखाई गई। महाकुंभ में चल रहे अमृत कलश को भी दर्शाया गया है। गणेश जयंती के उपलक्ष्य में हजारों की संख्या में लोग भगवान श्री गणेश के दर्शन करने पहुंचे। इस लड्डू को बनाने में 15 दिन का वक्त लगा, इसमें 300 किलो बेसन ,250 किलो घी, 450 किलो शक्कर और 101 किलो ड्राई फ्रूट भी मिलाए गए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
