General Manoj Pande :सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे शुक्रवार को पुणे के खड़कवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के 146वें कोर्स की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए।इस मौके पर सेना प्रमुख ने कहा कि सेना हो रहे डेवलपमेंट के साथ तालमेल बिठा रही है। उनके मुताबिक सेना अलग-अलग डोमेन में हो रहे बदलाव को लागू कर रही है।
Read also- Harayan : अंबाला में दर्दनाक सड़क हादसा ,वैष्णो देवी जा रही बस ट्रॉले से टकराई -7 लोगों की दर्दनाक मौत
अपने संदेश में सेना प्रमुख ने कैडेटों से कहा वे चल रहे बदलावों को लेकर जागरूक रहे क्योंकि जूनियर लीडर के तौर पर बदलावों को आगे बढ़ाने में उनका भी रोल रहेगा। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के और ज्यादा बेहतर हो जाने के बावजूद युद्ध के मैदान में मशीन के पीछे काम करने वाले पुरुष या महिला की अहमियत कम नहीं हुई है।सेना प्रमुख एनडीए के 146वें कोर्स – 2024 के स्प्रिंग टर्म – की पासिंग आउट परेड में रिव्यूविंग ऑफिसर थे।पासिंग आउट परेड के साथ ही कैडेटों का एनडीए में तीन साल तक चला मुश्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम भी पूरा हो गया।सेना प्रमुख ने परेड के रिव्यूविंग ऑफिसर के तौर पर ग्रेजुएटिंग कैडेटों की परेड लाइनअप का निरीक्षण किया और टॉप परफॉर्मरों को मेडल भी दिए।
Read also- कोरोना के नए वेरिएंट ‘FLiRT’ ने बढ़ाई चिंता ,FLiRT के बारे में जानिए महत्वपूर्ण बातें -बरतें सावधानी
जनरल मनोज पांडे ने कही ये बात- सेना डेवलपमेंट के साथ तालमेल बिठा रही है और जरूरी बदलाव को लागू कर रही है जो कई डोमेन में है। हो रहे बदलाल को लेकर जागरूक रहें, क्योंकि जूनियर लीडरों के रूप में बदलावों आगे बढ़ाने में आपका रोल अहम रहेगा।टेक्नोलॉजी के और ज्यादा बेहतर हो जाने के बावजूद युद्ध के मैदान में मशीन के पीछे काम करने वाले पुरुष या महिला की अहमियत कम नहीं हुई है। यहां ट्रेनिंग के दौरान, आपको लीडरशिप के मूलभूत पहलुओं से रूबरू कराया गया है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter