राजस्थान में होगा 4.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश, CM भजनलाल ने किया हस्ताक्षर

Maharashtra: Bhajan Lal Sharma signs agreement for investment of Rs 4.5 lakh crore, Rajasthan Government,Rising Rajasthan Global Investment Summit-2024,Rising Rajasthan road show,Rising Rajasthan road show in Mumbai,CM Bhajanlal Sharma,Rajasthan CM Bhajanlal Sharma,investment proposals,Adani Group,Adani Group investment in Rajasthan,Karan Adani, #rajasthan, #RajasthanNews, #Rising, #Global, #investment, #maharashtra, #BhajanlalSharma, #KaranAdani, #project-youtube-facebook-twitter-amazon-google-business-general knowledge-totaltv live, total news in hindi

Maharashtra: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने नौ दिसंबर से होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए उद्योगों को आमंत्रित किया है। सम्मेलन तीन दिन चलेगा। उन्होंने 4.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के इन्वेस्टमेंट समझौतों पर दस्तखत किए। Maharashtra: 

Read Also: लापता नाबालिग का मिला शव, हिरासत में आरोपी

मुख्यमंत्री ने उद्योग निकाय सीआईआई के आयोजन में इन्वेस्टमेंट समझौतों पर दस्तखत किए। इनसे 6,78,000 नौकरियां पैदा होने का अनुमान है। इनमें ज्यादातर अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और सीमेंट सेक्टर में हैं। उन्होंने भरोसा दिया, यह पहला ‘राइजिंग राजस्थान’ वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन है और मैं उद्योग जगत के नेताओं से इस कार्यक्रम में भाग लेने और राज्य में निवेश करने का आग्रह करता हूं। हम आपको अपने उद्योग स्थापित करने के लिए आवश्यक सभी संसाधन और सहायता प्रदान करने का वादा करते हैं।

Read Also: 3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह

मुंबई का आयोजन ‘राइजिंग राजस्थान’ वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन को बढ़ावा देने के लिए देश में पहला रोड शो था। इसी तरह के रोड शो दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, यूएई, सऊदी अरब, यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी जैसे देशों में भी आयोजित किए जाएंगे। तीन दिन चलने वाला ‘राइजिंग राजस्थान’ वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित होगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *