Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शुक्रवार सुबह विवाह समारोह से लोगों को ले जा रही तेज रफ्तार बस पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए। पुलिस ने ये जानकारी दी।
Read Also: Kisan Andolan: उच्चतम न्यायालय ने पंजाब सरकार से किसान नेता डल्लेवाल को अस्थायी अस्पताल में स्थानांतरित करने के दिए आदेश
एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब सवा नौ बजे मनगांव के निकट ताम्हिनी घाट पर हुई। उन्होंने कहा कि बस पुणे के लोहेगांव से महाड के बीरवाड़ी की ओर जा रही थी। अधिकारी ने कहा कि एक मोड़ पर ड्राइवर का वाहन पर से नियंत्रण खो गया, जिसके बाद वाहन पलट गया। उन्होंने कहा कि दो पुरुषों और तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। घायल हुए 27 लोगों को मनगांव ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read Also: Maharashtra: मुंबई अदालत ने अडाणी समूह को निविदा दिए जाने के खिलाफ दायर याचिका की खारिज
अधिकारी ने कहा कि चार मृतकों की पहचान संगीता जाधव, गौरव दराडे, शिल्पा पवार और वंदना जाधव के रूप में हुई है जबकि एक व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है। Maharashtra Bus Accident
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
