Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 37 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी।इस साल जनवरी से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,318 हो गई। गुरुवार से कोरोना बीमारी से जुड़ी कोई नई मौत की सूचना नहीं मिली है।आधिकारिक बयान में कहा कि नए मामलों में से 19 मुंबई में, सात पुणे में, पांच नागपुर में, दो ठाणे शहर में और एक-एक पनवेल, सांगली शहर के साथ-साथ जिले के ग्रामीण इलाकों और अकोला शहर में हैं।
Read also- तमिलनाडु: कोयंबटूर के वलपराई में तेंदुए के हमले में बच्ची की दर्दनाक मौत
स्वास्थ्य विभाग ने इस साल जनवरी से राज्य भर में 25,199 कोविड-19 परीक्षण किए हैं, उन्होंने कहा कि अब तक कुल 1,962 मरीज ठीक हो चुके हैं।मुंबई में इस साल संक्रमण के 942 मामले सामने आए हैं, जिनमें जून में 501 और मई में 435 मामले शामिल हैं।जनवरी से राज्य में संक्रमण के कारण 32 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 31 को अन्य बीमारियां भी थीं और एक अन्य बीमारी से पीड़ित था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter