Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे की पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम ने शुक्रवार को ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां से जुड़ी इंजीनियरिंग फर्म को लगभग दो लाख रुपये के बकाया प्रॉपर्टी टैक्स के मामले में सील कर दिया है।
Read Also: आस्था और श्रद्धा पर राजनीति नहीं करनी चाहिए- CM पुष्कर सिंह धामी
बता दें, ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर क्रिमिनल केस के मामले में पुणे पुलिस की हिरासत में हैं। पुणे जिले की पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम ने मनोरमा खेडकर के प्रॉपर्टी टैक्स न चुकाने पर तलावड़े में बंद फैक्ट्री थर्मोवेरिटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सील कर दिया है।
Read Also: टीम इंडिया के फास्ट बॉलर अर्शदीप को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने किया सम्मानित
पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम के सिटी इंजीनियर मकरंद निकम ने कहा कि हमें मनोरमा खेडकर की प्रॉपर्टी का पता चला है। ये प्रॉपर्टी रेड जोन में है। यहां डिफेंस रिस्ट्रिक्शन की वजह से कंस्ट्रक्शन की इजाजत नहीं है। वो प्रॉपर्टी इलीगल है। कोई भी प्रॉपर्टी लीगल हो या इलीगल हो, लॉ के तहत उसे टैक्स देना पड़ता है। हमारा डिपार्टमेंट इलीगल कंस्ट्रक्शन पर कार्रवाई करता है तो वो इलीगल स्ट्रक्चर है, उस पर नोटिस दिया जाता है। इसके बाद वो अपना जवाब देंगे, डाक्यूमेंट देंगे। उसकी जांच के बाद एक्शन होता है। उनमें पहला तो एफआईआर दर्ज होती है और दूसरा इलीगल कंस्ट्रक्शन को डिमोलिश किया जाता है।
