10 साल की मासूम के पेट से निकले आधा किलो बाल, डॉक्टरों की टीम ने बचाई जान

Maharashtra News: Half a kilo of hair was removed from the stomach of a 10-year-old innocent, a team of doctors saved her life

Maharashtra News: महाराष्ट्र के अमरावती शहर में 10 वर्षीय लड़की द्वारा पाचन संबंधी समस्याओं की शिकायत किए जाने के बाद उसकी सर्जरी कर पेट से लगभग आधा किलोग्राम बालों का गुच्छा निकाला गया। चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। एक निजी अस्पताल (जहां सर्जरी हुई) में बाल रोग सर्जन डॉ. उषा गजभिये ने मंगलवार को जानकारी दी कि बच्ची ने उन्हें बताया था कि उसे लंबे समय से बाल खाने की आदत थी। उन्होंने बताया कि लड़की को 20 दिन पहले अस्पताल लाया गया था और उसे पिछले पांच-छह महीनों से उल्टी, भूख न लगने और वजन कम होने की शिकायत थी।

Read Also: Om Birla: प्रौद्योगिकी के सदुपयोग से  सरकार और नागरिकों के बीच की दूरी को कम किया जा सकता है

मेडिकल जांच और काउंसलिंग के बाद लड़की ने डॉ. गजभिये को बताया कि वह बाल खाती है। डॉक्टर ने बताया कि मेडिकल जांच से पता चला कि उसके पेट में बालों का ढेर एक गेंद की तरह जमा हो गया था। उन्होंने कहा कि हमने उसका ऑपरेशन करने का फैसला किया और कुछ दिन पहले की गई सर्जरी के दौरान उसके पेट में लगभग आधा किलो बालों का गुच्छा पाया गया। डॉ. गजभिये ने बताया कि बालों का गुच्छा सफलतापूर्वक निकाल दिया गया और अब लड़की ठीक से खाना खा पा रही है और उसे कोई और समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि लड़की को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

Read Also: Kavach Technology: भारतीय रेलवे 6 वर्षों के भीतर पूरे देश में कवच 4.0 चालू करेगी

बाल रोग सर्जन डॉ. उषा गजभिये ने बताया कि 10 साल की लड़की हमारे पास 20 दिन पहले आई थी, जिसको हमने एग्जामिन किया। उसको प्रॉब्लम ये थी कि वो जो भी खा रही थी, उसको पच नहीं रहा था। उसको खाने के बाद उल्टी हो रही थी। उसका वजन भी थोड़ा कम हो रहा था। उसकी मां ने देखा कि उसके पेट में गोले समान कुछ दिख रहा है। बच्ची को जांच करने के बाद पता चला कि उसके पेट में एक कड़क-सा गोला है। Maharashtra News:

उसकी जांच भी हुई थी पहले ही, जिसमें बच्ची का सोनोग्राफी और सीटी स्कैन हुआ था और उसमें बच्ची को पूछा गया कि बेटा आपको कुछ प्रॉब्लम है क्या। तो उसने खुद से ही बताया था कि मैं कुछ साल पहले से थोड़े-थोड़े बाल खाती हूं। तो डॉक्टर की रिपोर्ट, बच्ची की कंडीशन और उसकी हिस्ट्री देखकर हमने उसके पेट का ऑपरेशन किया गया 16 जुलाई को। ऑपरेशन के बाद बच्ची स्वस्थ है और घर जाने के लिए रेडी है। Maharashtra News:

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *