Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार 20 जनवरी को स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान संगठन के अध्यक्ष क्लॉस श्वाब के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। महाराष्ट्र सरकार ने बैठक के दौरान राज्य मंडप का भी उद्घाटन किया।
Read Also: दिल्ली चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, दो नेताओं ने छोड़ी पार्टी AAP में हुए शामिल
बता दें, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीटीआई वीडियो से कहा, “हमने विश्व आर्थिक मंच के अध्यक्ष क्लॉस श्वाब के साथ बैठक की। हमने स्वच्छ ऊर्जा पहल समेत महाराष्ट्र और विश्व आर्थिक मंच के सहयोग के बारे में उनसे चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम निवेश के लिए कई द्विपक्षीय बैठकें कर रहे हैं। मैन्युफैक्चरिंग, हाई टेक, डेटा सेंटर समेत कई क्षेत्रों में निवेश को लेकर हमारा फोकस है।
Read Also: अकेलेपन से हो सकती हैं कई गंभीर बीमारियां! जानें इससे बचने के उपाय…
गौरतलब है कि विश्व आर्थिक मंच की 55वीं वार्षिक बैठक 20 से 24 जनवरी तक होगी। इस बैठक में केंद्रीय आईटी, प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।