CM केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेजे जाने पर BJP ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- सत्यमेव जयते!

देश की राजधानी दिल्ली की शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के चंगुल में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और AAP के नेताओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले में 30 मार्च को ED के समन पर AAP के मंत्री कैलाश गहलोत से भी पूछताछ हो चुकी है, वहीं अब पार्टी के अन्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना का नाम भी इस केस में सामने आ रहा है। इसी बीच सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में CM केजरीवाल की पेशी के बाद उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। इस मामले में BJP लगातार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर AAP और CM केजरीवाल पर निशाना साधने में लगी हुई है।

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर AAP और CM केजरीवाल पर हमलावर BJP

दिल्ली BJP प्रदेशाध्यक्ष ने AAP पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि ” सत्यमेव जयते! आज शराब घोटाले के आरोपी अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है। दिल्ली को लूटने वाले कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल अब ईमानदार होने का दावा नहीं कर सकते।” वहीं BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि “सारा विपक्ष जिस आरोपी को बचाने के लिए प्रयास कर रहा था, न्यायलय की नज़र में वो गंभीर आरोप है।”

Read Also: Arvind Kejriwal- केजरीवाल के तिहाड़ जाने के बाद अब क्या करेगी AAP ?

दिल्ली BJP ने इस मामले पर ट्वीट कर लिखा कि ” केजरीवाल की पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। केजरीवाल का कहना है कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था विजय नायर। आखिर शराब घोटाले के सरगना केजरीवाल के मुँह से सच निकलना तो शुरू हुआ। ये तो होना ही था, कानून से कोई भी भ्रष्टाचारी बच नहीं सकता है। शराब घोटाले की कहानी में किसका कितना योगदान है अब धीरे-धीरे सब सामने आ रहा है। पूरी की पूरी AAP भ्रष्ट है, ये साबित हो चुका है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *