अकोला में शिक्षक पर छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप, मामला दर्ज

Maharashtra: Teacher in Akola accused of showing obscene videos to girl students, case registered, Molestation, school girls, molestation in school, akola, teacher, crime, police, india news, India News in Hindi, Latest India News Updates, molestation, girl students, teacher, crime, police, Akola, #molestation, #schoolgirl, #students, #teacher, #akola, #maharashtra, #MaharashtraNews, #akolanews, #LatestNews, #policeman, #police, #CrimeStop-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला जिले में 47 साल के सरकारी स्कूल के शिक्षक पर कुछ छात्राओं ने उन्हें अश्लील वीडियो दिखाकर परेशान करने का आरोप लगाया है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Read Also: पोलैंड में बढ़ी इंडियन रेस्टोरेंट की मांग, भारत के जायके का स्वाद ले रहे पोलिश लोग

ये घटना बदलापुर में दो किंडरगार्टन बच्चियों के साथ कथित यौन शोषण पर मचे बवाल के बीच सामने आई। पुलिस ने कहा कि काजीखेड़ के जिला परिषद स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। यूराल पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, छह छात्राओं ने शिकायत की कि शिक्षक उन्हें पिछले चार महीने से अश्लील वीडियो दिखा कर परेशान कर रहा है। जिसके बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 और 75 साथ ही पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Read Also: ब्राजील की नौसेना के कमांडर एडमिरल एम. एस. ऑलसेन को मिला गार्ड ऑफ ऑनर

वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य रवींद्र समदुर ने कहा कि हमें मामले की जानकारी नहीं थी। मंगलवार 20 अगस्त को स्कूल में कार्यक्रम था। इसके बाद शिक्षक कक्षा में अपने विद्यार्थियों से मिलने गए। सात से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले चार से पांच विद्यार्थियों ने बताया कि वे इस दौरान परेशान हुए हैं। इसके बाद हमें इस मामले के बारे में पता चला। फिलहाल पुलिस इस मामले में FIR दर्ज कर मामले की पूरी जांच कर रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *