Maharashtra Election: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए 45 प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी की जिसमें बारामती सीट से युगेंद्र पवार को उम्मीदवार बनाया गया है।युगेंद्र इस सीट पर अपने चाचा और महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार को चुनौती देंगे।पिछले साल अपने चाचा और पार्टी संस्थापक शरद पवार से अलग होकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) के अध्यक्ष बने अजित पवार पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं।
Read also- West Bangel की तरफ बढ़ा चक्रवाती तूफान दाना, CM ममता ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश
23 नवंबर को होगी वोटों की गिनती- उनकी पार्टी ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि अजित अपनी पारंपरिक सीट से चुनाव लड़ेंगे।32 साल के युगेंद्र अजित पवार के छोटे भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं।महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के तहत 20 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की लिस्ट में शामिल दूसरे लोगों में पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल (इस्लामपुर), जितेंद्र आव्हाड (मुंब्रा-कलवा), अनिल देशमुख (काटोल), हर्षवर्द्धन पाटिल (इंदापुर) और दिवंगत आर आर पाटिल के बेटे रोहित पाटिल (तासगांव-कवथेमहांकल) का नाम शामिल हैं।
Read also- Jammu & Kashmir: श्रीनगर में सार्वजनिक शौचालयों के बंद होने से सैलानियों की बढ़ी परेशानी
बारामती में होगा रोमांचक मुकाबला- रोहित पाटिल पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।पवार परिवार के पारंपरिक गढ़ बारामती में हाल के लोकसभा चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) के प्रमुख अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और उनकी ननद सुप्रिया सुले के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।सुले बारामती सीट से सांसद हैं। वे शरद पवार की बेटी और अजित की (चचेरी) बहन हैं। सुले ने डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की।