Maharashtra:महाराष्ट्र में पुणे के वाघोली इलाके में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में दो बच्चों और एक व्यक्ति की मौत और छह लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये घटना रात करीब 12.30 बजे वाघोली इलाके में हुई, जहां फुटपाथ पर कई लोग सो रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।
Read Also: Uttarakhand: अल्मोड़ा में अनूठा है एक स्कूल- एक छात्र, दो स्टाफ, बताई जा रही ये बड़ी वजह ?
इसके साथ ही आपको बता दें कि ट्रक चालक नशे की धूत में था लोगों को कुचलने के बाद ट्रक चालक ने ट्रक वहीं छोड़ दिया और मौके पर पुलिस पहुंची । हादसे को लेकर ट्रक चालक ने कुछ खास जानकारी नहीं दी है लेकिन बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में धुत था। साथ ही पुलिस ने कहा कि घायल छह लोगों को ससून जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read Also: Bollywood Year Ender: 2024 में इन सेलिब्रिटीज ने रचाई शादियां, दुनियाभर में बटोरी सुर्खियां
बता दें कि इस हादसे के बाद मौके पर जोरदार अफरातफरी मची और सड़क से जा रहे लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। वहां मौजूद लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी थी। घायल सड़क के किनारे मदद की गुहार लगाते दिखाई दिए। हादसा इतना भयंकर था कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान वैभवी पवार, वैभव पवार और विशाल पवार के रूप में हुई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

