सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार ,बेटी यशोधरा ने दी मुखाग्नि

Sonali Phogat Cremation, सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार ,बेटी यशोधरा ने दी....

(हरियाणा): हरियाणा बीजेपी नेता सोनाली फौगाट के पार्थिव शरीर को उनकी बेटी ने कन्धा दिया। शहर में सोनाली फोगाट की अंतिम यात्रा निकाली गई। यात्रा में सोनाली फोगाट अमर रहें के नारे लगाए गए साथ ही उनकी यात्रा को फ़ूलों की वर्षा के साथ आगे बढ़ाया गया। एक माँ का अंतिम सहारा बनी उनकी बेटी। अंतिम यात्रा में सोनाली फोगाट के पार्थिव शरीर को श्रीनगर शमशान घाट में ले जाया गया। जहां सोनाली फोगाट की अर्थी का अंतिम संस्कार किया गया। बेटी यशोधरा ने माँ के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।                                                 Sonali Phogat Cremation, 

सोनाली फोगाट की मौत की सूचना से उनके लाखों फैंस सदमे की हालत में हैं। हरियाणा की भाजपा नेत्री और अभिनेत्री सोनाली फोगाट का गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार वह अपने कुछ स्टाफ सदस्यों के साथ गोवा गई थी। जहां से उनके निधन की खबर मिली है। वो एक टिकटॉक स्टार भी रह चुकी है। वह रियल्टी शो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं। जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी। उनके निधन पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खटटर तथा बीजेपी नेता शोक जताया है।

सोनाली फोगाट की मौत के बाद उनकी बहन ने जो खुलासा किया है उसके बाद आप भी शायद ही इस पर यकीन करें कि सोनाली फोगाट की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। दरअसल अपनी मौत से कुछ घंटों पहले ही सोनाली फोगाट अपनी बहन से व्हाट्सएप कॉल पर बात की थी और इसी बातचीत के दौरान सोनाली फोगाट अपनी बहन को बताया था कि उसके साथ कुछ बहुत ग़लत होने वाला है। लेकिन वह ग़लत क्या है और वो कौन लोग हैं जिससे सोनाली बड़ ख़तरा महसूस कर रही थी इसका खुलासा सोनाली फोगाट हिसार वापस लौटकर करना चाहती थी। इससे पहले कि सोनाली फोगाट इस राज से पर्दा उठाती अगली सुबह गोवा से सोनाली फोगाट की मौत की सूचना सामने आ गई।

Read also: गोहाना में सक्रिय हुआ कुल्हाड़ी गैंग, विरोध में जनता करेगी हड़ताल

सोनाली फोगाट के निधन की सूचना से फतेहाबाद के गांव भूथनकलां में शोक की लहर व्याप्त है। सोनाली फोगाट भूथनकलां की ही रहने वाली थीं। सोनाली फोगाट की दो बहनें और 2 भाई हैं। सोनाली फोगाट के दूसरे भाई वतन ढाका ने बताया कि रात को लगातार सोनाली से उनकी बात होती रही है। सोनाली फोगाट ने प्रारंभिक शिक्षा भी गांव के स्कूल से ही ली थी। वहीं सोनाली फोगाट के गांव के कुछ लोगों ने मौत पर संदेह प्रकट करते हुए कारणों की जांच की मांग की है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Sonali Phogat Cremation, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *