MaharashtraAccident: महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में शनिवार को एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक के खाई में गिर जाने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना सुबह करीब 10.30 बजे तलोदा थाना क्षेत्र के चांदसैली घाट खंड में घटी। MaharashtraAccident
एक अधिकारी ने बताया कि करीब 40 लोगों को लेकर एक मिनी ट्रक एक तीर्थस्थल से लौट रहा था, तभी उसके चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। MaharashtraAccident
Read Also: Delhi Metro Timing Diwali: दिवाली पर मेट्रो टाइमिंग में बदलाव, जानें लास्ट ट्रेन कब
उन्होंने बताया कि मिनी ट्रक 200 फुट गहरी खाई में गिर गया। अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में आठ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हो गए। मिनी ट्रक के चालक सहित घायलों का नंदुरबार के उप-जिला अस्पताल और सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
पुलिस ने मृतकों की पहचान गणेश भील, भूषण गोसावी, पवन मिस्त्री, बापू धनगर, चेतन पाटिल, योगेश ठाकरे, राहुल मिस्त्री और हीरालाल भील के रूप में की है। RoadSafety
उन्होंने बताया कि चालक विलास देसले के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है और घटना की जांच जारी है। MaharashtraAccident