Mahindra SUV: मोटर वाहन मैन्यूफैक्चरिंग महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लिमिटेड की एसयूवी (Sports Utility Vehicle) की घरेलू बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 51,062 इकाई हो गई।
Read Also: जूनियर डॉक्टरों ने फिर शुरू की हड़ताल, कल करेंगे विरोध मार्च
बयान के मुताबिक, कंपनी ने सितंबर 2023 में घरेलू बाजार में कुल 41,267 एसयूवी बेची थीं। इसमें कहा गया, वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) और तिपहिया वाहनों सहित कुल वाहन बिक्री पिछले महीने 87,839 इकाई रही, जो सितंबर 2023 की तुलना में 16 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने कहा, उसने पिछले महीने कुल 36,777 कमर्शियल वाहन और तिपहिया वाहन बेचे, जिनमें 3,027 यूनिट विदेशी बाजारों में बेची गईं।
Read Also: कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश की पारी 146 रन पर सिमटी, भारत को 95 रन का टारगेट
एमएंडएम लिमिटेड के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव डिवीजन) विजय नाकरा ने कहा, ‘‘ हमने सितंबर में सालाना आधार पर 24 फीसदी ज्यादा 51,062 एसयूवी बेचीं। कुल 87,839 वाहन बेचे, जो सालाना आधार पर 16 फीसदी की बढोतरी दिखाता है। नवरात्रि के त्यौहार के साथ हम तीन अक्टूबर को बहुप्रतीक्षित ‘थार आरओएक्सएक्स’ की बुकिंग शुरू कर रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter