(अजय पाल)Mahua Moitra Expulsion: तृणमूल कांग्रेस टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा को पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई है।लोकसभा में महुआ मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हुआ।सवाल पूछने के बदले पैसे लेनदेन मामले में लोकसभा की सदस्यता रद्द होने पर महुआ मोइत्रा की पहली प्रतिक्रिया सामने आयी और कहा कि मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं थे।उन्होनें निशाना साधते हुए कहा मोदी सरकार इतना करने के बाद भी मुझे चुप नहीं करा सकती है।टीएमसी की नेता महुआ मोइत्रा ने कहा एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में मेरे लोकसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश के पीछे कारण लॉगिन आइडी शेयर करना बताया लेकिन इसको लेकर कोई नियम नहीं है।
Read also-Onion Export: प्याज की कीमतें होंगी धड़ाम, बढ़ती कीमतों के चलते लिया फैसला
मामला क्या है –आपको बता दें कि बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली आचार समिति ने 9 नवंबर को अपनी एक बैठक में मोइत्रा को पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने के आरोप में लोकसभा में निष्कासित करने की सिफारिश वाली रिपोर्ट को स्वीकार किया था।
विपक्ष ने सदन में मोदी सरकार हाय-हाय के नारे लगाए – TMC सांसदों की अगुआई में विपक्ष ने सदन में मोदी सरकार हाय-हाय के नारे लगाए थे। विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। उधर सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इसे इंसाफ का मजाक उड़ाना बताया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

