(जीतेन्द्र कुमार): अलीगढ़ में आज एक बड़ा हादसा हो गया है। प्राइमरी स्कूल की छत भरभरा कर गिर गयी है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद ग्रामीणों ने 5 बच्चों को निकाला है। वहीं चारों घायल बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए।
थाना इगलास के बेशवा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में उस वक्त चीख-पुकार की आवाजें आने लगी जब प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई के दौरान ही बच्चों के ऊपर स्कूल की छत आ गिरी इस दौरान 5 बच्चे बुरी तरीके से जख्मी हो गए है। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जिनके द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर मलवे में दबे बच्चों को बाहर निकाला गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्राथमिक विद्यालय की छत को लेकर कई बार प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं। लेकिन लंबे समय से आज तक प्रशासन के द्वारा स्कूल की छत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। यही कारण है आज बड़ा हादसा होने से टल गया है। घटना में छोटे-छोटे 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है।
Read also: हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का प्रधान बनने को लेकर शुरू हुई जुबानी जंग
फिलहाल घायलों को स्वास्थ्यकेन्द्र रेफर कर दिया गया है स्थानीय सभासद के द्वारा जानकारी देती हो बताएं है कि स्कूल की दुर्दशा को लेकर कई बार उनके द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया गया था। उप जिला अधिकारी भावना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्राइमरी स्कूल की छत गिरी थी आनन-फानन में सभी घायल बच्चों को निकाल कर हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेज दिया गया है, घटना में जो भी लापरवाह अधिकारी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

