(प्रदीप कुमार)-Mallikarjun kharge –मणिपुर मुद्दे पर राज्यसभा में भी जोरदार हंगामा हुआ इस दौरान सदन कई बार बाधित हुआ।नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने माइक बंद करने को लेकर विरोध दर्ज कराया वहीं केंद्रीय मंत्रियों ने विपक्ष पर हमला बोला।
मणिपुर पर विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा में भी गतिरोध बना रहा
राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद जब दो बजे शुरू हुई तो राज्यसभा में फिर शोरशराबा हुआ।इससे पहले राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्षी दलों के मणिपुर पर चर्चा के लिए दिए गए सभी नोटिस खारिज कर दिए। सभापति ने कहा कि ये नोटिस तय नियमों के हिसाब से नहीं आए हैं, इसलिए खारिज किए जाते हैं।वही राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ‘कल जब मुझे बात करने का मौका मिला तो मैं अपने मुद्दों को सदन के सामने रख रहा था, मेरा माइक बंद करना मेरे विशेषाधिकार का उल्लंघन है। मेरा अपमान हुआ है। मेरे आत्मसम्मान को चैलेंज किया गया है।
Read also –संसद में विपक्षी दलों के सांसदों ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर किया जमकर हंगामा
बाद में विपक्ष ने राज्यसभा से वाकआउट कर विरोध दर्ज कराया
वही राज्यसभा में नया विवाद भी देखने को मिला।कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सभापति पर कुछ सवाल उठाए थे।चिदंबरम का कहना था कि विपक्ष के सदस्यों के सवाल खारिज कर दिए जाते हैं। इसपर सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि जब तक चिदंबरम माफी नहीं मांगते,आगे कुछ काम नहीं होना चाहिए।केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ऐसे सदस्यों के सवाल लिए ही नहीं जाने चाहिए।
राज्यसभा में हंगामे और शोरगुल के दौरान केंद्रीय मंत्रियों कई बार विपक्षी नेताओं को घेरा। प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सदस्यों ने मणिपुर पर नारेबाजी की। इसपर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी नाराज हो गईं। उन्होंने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि ‘हिम्मत है तो राजस्थान, पश्चिम बंगाल पर भी चर्चा करो। वही प्रश्नकाल के हंगामे के दौरान ही जब सभापति जगदीप धनखड़ ने कई सदस्यों का नाम पुकारा मगर वे सवाल पूछने के लिए खड़े नहीं हुए। इस बीच कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि ‘मणिपुर से जुड़े एक भी सवाल को पूछने की अनुमति नहीं मिली है।’ इसके बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान खड़े हुए।धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि विपक्षी सदस्य सवाल पूछते हैं, मगर सप्लीमेंट्री सवाल नहीं पूछते। प्रधान ने कहा, ‘ये भाग जाने वाले लोग हैं, ये कायर लोग हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
