(प्रदीप कुमार): गुजरात में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के चेहरे पर बीजेपी के वोट मांगने को लेकर तंज कसा। खड़गे ने कहा कि ‘मोदी हर चुनाव में दिख जाते हैं, क्या उनके रावण की तरह 100 सिर हैं?’ खड़गे के इस बयान पर विवाद हो गया है। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले दिया कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का ये वही बयान है जो विवादों में आ गया है।
गुजरात में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने पीएम मोदी के चेहरे पर बीजेपी के वोट मांगने को लेकर तंज कसा। खड़गे ने कहा कि ‘मोदी हर चुनाव में दिख जाते हैं, क्या उनके रावण की तरह 100 सिर हैं?’ जनसभा के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- प्रधानमंत्री बोलते हैं कि कहीं और मत देखो। मोदी को देखकर वोट दो। कितनी बार तुम्हारी सूरत देखें? हमने कॉर्पोरेशन चुनाव में तुम्हारी सूरत देखी। MLA चुनाव में, MP इलेक्शन में सूरत देखी। हर जगह पर, क्या रावण की तरह आपके 100 मुख हैं। मुझे समझ नहीं आता।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के इस बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है।बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, ‘पीएम मोदी को रावण कहना घोर अपमान है। अपने हमले को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आगे कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूरे गुजरात का अपमान किया है। यह बयान सिर्फ खड़गे का नहीं सोनिया गांधी और राहुल गांधी का हैं। सोनिया गांधी के कहने पर पीएम का अपमान किया गया है। सोनिया गांधी ने मोदी को मौत का सौदागर कहा था। मिस्त्री ने मोदी को औकात दिखाने की बात कही थी। पीएम मोदी ने आतंकवाद को औकात दिखाई है।
बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस गुजरात के बेटे का अपमान कर रही है। मालवीय ने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने खोया अपनी बातों पर नियंत्रण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा ‘रावण’।’मौत का सौदागर’ से लेकर ‘रावण’ तक, कांग्रेस गुजरात और उसके बेटे का अपमान करती रही।’
Read also: गुजरात में पहले चरण का प्रचार आज थमा, 1 दिसंबर को होगा मतदान
इधर कांग्रेस ने बीजेपी के हमले का जवाब देते हुए इसे दलित नेता के विरोध से जोड़ा है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय के ट्वीट को टैग करते हुए कहा कि पिछले 55 साल से चुनाव जीतने वाले सबसे वंचित तबके से आने वाले शख्स को हाशिए पर बुलाने की आपकी हिम्मत है?
हमें कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में खड़गे जी पर गर्व है, अब समय आ गया है कि आप अपना दलित विरोधी अभियान बंद करें। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के इस ट्वीट को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी रिट्वीट किया है। बहरहाल गुजरात चुनाव के पहले चरण के मुकाबले से पहले बीजेपी कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के रावण वाले बयान को विवादास्पद बताकर पीएम के अपमान से जोड़कर हमलावर हैं तो वही कांग्रेस इसे दलित नेता के विरोध से जोड़कर पलटवार कर रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
