(अजय पाल)Mamata Banerjee Car Accident: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी 24 जनवरी को सड़क हादसे के कारण घायल हो गई। हादसे में ममता बनर्जी को हल्की चोट आई है। ममता बनर्जी की कार को एक अन्य वाहन में टक्कर लगने से बचाने के लिए अचानक से रोक दिया गया। जिसके कारण ये हादसा हुआ है।बता दें कि ये हादसा वर्धमान से कोलकाता से लौटते समय हुआ।
कांग्रेस क्या बोली?- कांग्रेस महासचिव जय राम रमेश ने कहा हमने अभी-अभी ममता बनर्जी को कार एक्सीडेंट में चोट लगने के बारे में सुना. हम जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना करते है. उन्होने आगे कहा कि भारत जोडो न्याय यात्रा 25 जनवरी की सुबह पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगी ।

जानें क्या था मामला?- मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल की सीएम वर्धमान जिले में एक एक सार्वजनिक सेवा वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी।पहले उन्हें हेलीकॉप्टर से जाना था।लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। ऐसे में उन्हें सड़क के रास्ते कार से कोलकाता के लिए रवाना होना पड़ा।इस दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।कार हादसे में ममता बनर्जी को माथे में हल्की चोट लगी है। हालांकि चोट गंभीर ने होने की वजह से ममता के शुभ चिंतकों ने राहत की सांस ली। सीएम के कार के सामने अचानक से कोई अन्य कार सामने आ जाती है।जिसके कारण ये हादसा हुआ।
Read also-‘मुझे नहीं लगता कि हम अपराजेय हैं’, सीरीज शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने कर दिया बड़ा खुलासा
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

