Mandi News: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं और बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत के पिता अमरदीप रनौत ने वोट डाल दिया है।वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि कंगना के मुकाबले में कोई नहीें है और उनकी बेटी को 99 फीसदी वोट मिलेंगे क्योंकि कंगना केवल उनकी बेटी नहीं हैं, पूरे मंडी की बेटी है।
Read Also: Swati Maliwal Assault Case : कोर्ट ने बिभव कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा -जानिए पूरा मामला
अमरदीप रनौत, कंगना रनौत के पिता- मुझे नहीं लगता कि वह (विक्रमादित्य सिंह) कोई मजबूत नेता हैं यदि वह राज्य के लोगों की सेवा करना चाहते हैं तो वह अभी पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं और वह (सड़कें बनाकर) लोगों की सेवा कर सकते हैं। सड़कें इतनी ख़राब हालत में हैं। बाढ़ के दौरान प्रभावित सड़कों की अब तक मरम्मत नहीं कराई गई है इसलिए कंगना के मुकाबले में कोई नहीें है।”यहां दिवाली का माहौल है और लोगों में काफी उत्साह है। वह मंडी की बेटी है और 99 फीसदी वोट उनके पक्ष में होंगे।’
Read Also: Swati Maliwal Assault Case : कोर्ट ने बिभव कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा -जानिए पूरा मामला
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और सात राज्यों की 57 सीट पर मतदान शुरू हो गया है . इस चरण में वाराणसी संसदीय क्षेत्र में भी मतदान हो रहा है, जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.सातवें और अंतिम चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर मतदान हो रहे हैं
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter