(प्रदीप कुमार)-मणिपुर मामले को लेकर आज भी संसद में जोरदार हंगामा हुआ। गतिरोध के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही कई बार बाधित हुई। विपक्ष ने वॉकआउट कर विरोध दर्ज कराया।पीएम मोदी के बयान को लेकर भी टकराव देखने को मिला।
मणिपुर मुद्दे पर आज लगातार चौथे दिन भी लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में सुबह 11 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष नारेबाजी करने लगा। स्पीकर ने कुछ देर बाद ही सदन को दो बजे तक स्थगित कर दिया।इस बीच स्पीकर ओम बिरला ने सदन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने शिरकत की। हालांकि इस बैठक में भी संसद में बने गतिरोध को टूटने को लेकर कोई सहमति नहीं बन पायी।
लोकसभा के दोबारा शुरू होने पर भी हंगामे की स्थिति बनी रही। सांसदों ने सदन में नारेबाजी की और अध्यक्ष के आसन के पास पहुंचकर इंडिया फॉर मणिपुर के पोस्टर दिखाए। इस बीच सदन में जैव विविधता से जुड़े बिल को पारित कर दिया गया।वही राज्यसभा में भी हंगामे के हालात रहे। कार्यवाही पहले 12 बजे और फिर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। मणिपुर के मसले पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल स्थगन प्रस्ताव लाए थे।
Rrad also –प्यार में भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने नसरुल्लाह से की शादी?धर्म और नाम भी बदला
राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मणिपुर में बच्चियों का रेप हो रहा है। वो हिंसा की आग में जल रहा है। हम मणिपुर की बात कर रहे हैं और पीएम मोदी इंडिया की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से कर रहे हैं। आप मणिपुर पर बात करिए ना।वही नेता सदन पीयूष गोयल ने नेता विपक्ष खड़गे को जवाब दिया कि मणिपुर के साथ-साथ राजस्थान, छत्तीसगढ़ और बंगाल में जो हो रहा है, उस पर भी चर्चा होनी चाहिए।केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आरोप लगाया कि आप महिलाओं के लिए संवेदनशील नहीं है। अगर होते तो चर्चा शुरू होती। सदन की कार्यवाही को बाधित नहीं करते। पूरा देश देख रहा है कि आप देश के भविष्य को खराब कर रहे हैं। अगर संवेदनशील हैं तो चर्चा तुरंत शुरू कीजिए।
सदन में हंगामे और शोरगुल के बीच सदन की कार्रवाही जारी रही। इसके बाद विपक्ष ने वाकआउट कर विरोध दर्ज कराया।विपक्ष अब मणिपुर मुद्दे पर सरकार के खिलाफ नो कॉन्फिडेंस मोशन लाने की तैयारी कर रहा है।इसके अलावा विपक्ष ने राज्यसभा से निलंबित हुए आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह के मुद्दे को भी जोरशोर से उठाया।बीते सोमवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने पूरे मानसून सत्र के लिए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को निलंबित कर दिया है। संजय सिंह अब संसद परिसर में ही धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

