बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में PM मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA पर दिया बड़ा बयान

(प्रदीप कुमार)- बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA पर बयान दिया। पीएम ने कहा कि सत्ता चाहने वाले और देश को तोड़ने वाले ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिद्दीन जैसे नाम रख रहे हैं।
PM मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी संसदीय दल की बैठक संसद परिसर में हुई। बैठक में वरिष्ठ मंत्रियों और सांसदों ने शिरकत की इस बैठक में पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन के नाम INDIA को लेकर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला।पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग सत्ता चाहते हैं और देश को तोड़ना चाहते हैं वो ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिद्दीन जैसे नाम रख रहे हैं। इनमें भी इंडिया आता है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI में भी इंडिया नाम आता है, लेकिन लोग इससे गुमराह नहीं होंगे। बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बैठक को लेकर जानकारी दी

Read also –दिग्विजय सिंह चौटाला ने चाचा पर किया पलटवार, BJP-JJP गठबंधन पर कही ये बात

पीएम मोदी ने आगे कहा कि विपक्ष आज दिशाहीन है।ऐसा दिशाहीन विपक्ष मैंने आज तक नहीं देखा।पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा समय का विपक्ष हताश हो चुका है और लगता है की मन बना चुका है कि विपक्ष में ही रहना है।उनके पास कोई विजन नहीं है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदो को सलाह दी कि विपक्ष का काम है प्रोटेस्ट करना, उन्हें करने दे और अपने काम पर ध्यान दें।सतर्क रहें।भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अपने तीसरे कार्यकाल में बनायेगे।
विपक्ष की नो कॉन्फिडेंस मोशन लाने की तैयारियों पर केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वह ऐसी कोशिश पहले भी कर चुके हैं अब फिर कोशिश कर रहे हैं, बीजेपी 350 सीटों से पार जाएगीसाथ ही संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को लेकर सांसदों से हर घर तिरंगा अभियान चलाने को कहा है। इस अभियान को हर विधानसभा में चलाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *