Manipur: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच पुलिस ने रविवार 17 नवंबर को इंफाल के दोनों जिलों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया है। ये कर्फ्यू छह लोगों के मृत पाए जाने के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर लगाया गया। हालात को देखते हुए सरकार ने कई जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी लगी दी। इंफाल घाटी में सोमवार को भी दूसरे दिन भी कर्फ्यू और इंटरनेट पर रोक जारी रही है।
Read Also: फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रमोशन के दौरान पटना के गांधी मैदान में अफरा-तफरी
बता दें, सुरक्षा बलों ने इंफाल की कुछ जगहों पर गश्त तेज कर दी है और कई विधायकों के आवासों के साथ-साथ सचिवालय, राज्य बीजेपी मुख्यालय और राजभवन की ओर जाने वाली सभी प्रमुख सड़कों पर तैनाती बढ़ा दी है। इंफाल पूर्व और पश्चिम, इंफाल घाटी के बिष्णुपुर, थौबल और काकचिंग जिलों में बेमियादी कर्फ्यू लगा दिया गया। पिछले साल मई से जातीय संघर्ष से जूझ रहे मणिपुर में महिलाओं और बच्चों के शव मिलने के बाद प्रदर्शन और हिंसा के बाद हालात अस्थिर हो गए हैं।