(प्रदीप कुमार )-Manipur Violence- मणिपुर पर पीएम मोदी के बयान की मांग पर अड़े विपक्ष के केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के अविश्वास प्रस्ताव को जरूरी सदस्यों का समर्थन मिलने के बाद मंजूरी दे दी है।संसद में विपक्षी दलों के सांसदों ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर आज भी भारी हंगामा किया।लोकसभा में नारेबाजी के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई…..Manipur Violence
सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने करगिल विजय दिवस और भारतीय जवानों के शौर्य एवं पराक्रम का उल्लेख किया। पूरे सदन ने कुछ पल मौन रखकर करगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। राज्यसभा में भी करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।वही लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिसे स्पीकर ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया। स्पीकर बिरला ने कहा है कि वो इस पर बहस की तारीख और अन्य शेड्यूल जल्द ही तय करके बताएंगे।
Read also –चाचा और भतीजी ने की कुछ ऐसी हरकत, सुन लोगों के पैरों तले खिसकी जमीन
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के अलावा तेलंगाना की बीआरएस पार्टी के सांसद नामा नागेश्वर राव ने भी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।केंद्रीय संसदीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाने दीजिए। हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं। हम तो चाहते हैं कि मणिपुर पर चर्चा हो
अविश्वास प्रस्ताव मंजूर होने के बाद विपक्ष ने पीएम मोदी को बुलाकर मणिपुर पर बयान की मांग जारी रखी। इस पर शोर शराबा हुआ।सरकार ने हंगामे के बीच जरूरी विधेयक पारित करा लिए। इसके बाद सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
लोकसभा में विपक्षी दलों का प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव संख्याबल के लिहाज से फेल होना तय है। लेकिन विपक्षी नेताओं की दलील है कि वे चर्चा के दौरान मणिपुर मुद्दे पर सरकर को घेरकर अवधारणा बनाने की लड़ाई जीत जाएंगे।वहीं बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाने का अधिकार है लेकिन सबको पता है कि हमारी प्रचंड बहुमत वाली सरकार है।अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा में सिर्फ मणिपुर पर नहीं बिहार, बंगाल और राजस्थान पर भी चर्चा होगी।बहरहाल केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर अब चर्चा का दिन तय किया जाएगा अविश्वास प्रस्ताव की इस बहस पर अब सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस देखने को मिल सकती है……Manipur Violence
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

