Manipur: वकीलों, डॉक्टरों, शिक्षाविदों और पत्रकारों सहित कामकाजी पेशेवरों के एक ग्रुप ने शनिवार यानी की आज 23 नवंबर को मणिपुर की राजधानी इंफाल में ‘तारागी चेशू’ के बैनर तले धरना दिया। प्रदर्शनकारी पोस्टर लेकर कीशमपत में इकट्ठा हुए और राज्य में फिर से शांति बहाल करने की मांग की।
Read Also: महायुति को बढ़त मिलने पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिंदे बोले- लोगों ने दिखा दिया है असली शिवसेना कौन है
मणिपुर में उस दौरान फिर से हिंसा बढ़ गई जब जिरीबाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी के बाद से राहत शिविर में रहने वाली तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता हो गए थे। 16 और 17 नवंबर को इन सभी के शव बरामद किए गए, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने इंफाल घाटी में हिंसक प्रदर्शन किया।
Read Also: केरल में कांग्रेस की शानदार जीत, UDF उम्मीदवार पलक्कड़ सीट से 18,000 मतो से जीते
पिछले साल मई से इंफाल घाटी में मैतई और पहाड़ियों पर रहने वाले कुकी समुदाय के बीच जारी जातीय हिंसा में अब तक कम से कम 258 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।