Sisodia Meets Delhi CM’s family: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की।तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद पूर्व उप-मुख्यमंत्री शाम को सीएम आवास पहुंचे और केजरीवाल की पत्नी से मुलाकात की।सीएम ऑफिस पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और पार्टी के दूसरे नेता मौजूद थे।दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 17 महीने से जेल में बंद सिसौदिया को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी।
Read Also: अपकमिंग Web Series ‘सिटाडेल’2 में गॉर्जियस लुक में नजर आई प्रियंका चोपड़ा, बदला आंखों का लुक
मनीष सिसोदिया को मिली राहत – दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से बाहर आ रहे हैं जिस पर AAP की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।बता दें, कि आबकारी नीति और मनी लांड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया 17 महीने से जेल में बंद थे। सिसोदिया की जमानत याचिका को ट्रायल कोर्ट और हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उन्हें जमानत दी है।
Read Also: AAP को बड़ी राहत: मनीष सिसोदिया को मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर दिल्ली में सियासी बयानबाजी हुई तेज
शर्तों के साथ मिली जमानत- सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है। सिसोदिया को 10 लाख के मुचलके पर ये जमानत मिली है। इसके साथ ही उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करने और सोमवार व गुरुवार को थाने में हाजरी लगाने के लिए भी कहा गया है।
