Mann Ki Baat: भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता, मन की बात में बोले PM मोदी

Mann Ki Baat:

Mann Ki Baat: मन की बात’ के 129 वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस साल, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक बन गया। दुनिया ने साफ देखा कि आज का भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान, दुनिया के हर कोने से भारत माता के प्रति प्यार और भक्ति की तस्वीरें सामने आईं। यही भावना तब भी देखने को मिली जब ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे हुए। 2025 खेलों के मामले में भी एक यादगार साल था।

Read also- रायगढ़ में कोयला खदान के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक, कई पुलिसकर्मी घायल

हमारी पुरुष क्रिकेट टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती। महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता। भारत की बेटियों ने महिला ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा। वर्ल्ड चैंपियनशिप में कई मेडल जीतकर पैरा-एथलीटों ने साबित कर दिया कि कोई भी रुकावट पक्के इरादों को रोक नहीं सकती।भारत ने साइंस और स्पेस के क्षेत्र में भी बड़ी छलांग लगाई है। शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय बने। पर्यावरण सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण से जुड़ी कई पहल भी 2025 में शुरू हुईं। भारत में अब चीतों की संख्या 30 से ज़्यादा हो गई है।  Mann Ki Baat: 

Read also- प्यार के लिए पाकिस्तान पहुंचा अलीगढ़ का युवक, पाकिस्तानी पुलिस ने किया गिरफतार

2025 में आस्था, संस्कृति और भारत की अनोखी विरासत सब एक साथ देखने को मिलीं। साल की शुरुआत में प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। साल के आखिर में अयोध्या में राम मंदिर में झंडा फहराने की सेरेमनी ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया।लोगों ने स्वदेशी प्रोडक्ट्स के लिए भी बहुत उत्साह दिखाया। लोग सिर्फ़ भारतीय की मेहनत से बने सामान खरीद रहे हैं। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि 2025 ने भारत को और भी ज़्यादा आत्मविश्वास दिया है। Mann Ki Baat: 

कई युवा मुझसे पूछते हैं कि वे अपने आइडिया का प्रेजेंटेशन मुझे कैसे दे सकते हैं? युवाओं की इस जिज्ञासा का समाधान ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ है। अगले महीने की 12 तारीख को स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया जाएगा। उसी दिन ‘यंग लीडर्स डायलॉग’ भी ऑर्गनाइज़ किया जाएगा, और मैं भी उसमें ज़रूर हिस्सा लूंगा।  Mann Ki Baat: 

मुझे इस इवेंट का इंतज़ार है।इस साल, वाराणसी में ‘काशी तमिल संगमम’ के दौरान, तमिल सीखने पर खास जोर दिया गया। ‘तमिल सीखो-तमिल करकलम’ थीम के तहत, वाराणसी के 50 से ज़्यादा स्कूलों में खास कैंपेन चलाए गए… तमिल भाषा दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है। मुझे खुशी है कि आज देश के दूसरे हिस्सों में भी युवाओं और बच्चों में तमिल भाषा के प्रति एक नया आकर्षण दिख रहा है। यही भाषा की ताकत है। यही भारत की एकता है। Mann Ki Baat: 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *