Manoj Sinha LG- उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर को निकट भविष्य में 80,000 करोड़ रुपये का निवेश मिलेगा, क्योंकि प्रशासन एक इंडस्ट्रियल ईकोसिस्टम स्थापित करने का इच्छुक है जो स्थानीय युवाओं को उनके सपनों को हासिल करने में मदद करेगा।उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में एक निजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी। Manoj Sinha LG
कार्यक्रम के दौरान सिन्हा ने कहा, जिस तरह का उत्साह मैं देख रहा हूं और जिस तरह के प्रस्ताव हमें मिल रहे हैं, मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में हमें 75,000 करोड़ रुपये से 80,000 करोड़ रुपये का निवेश मिलेगा। इससे पांच लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। सिन्हा ने कहा कि पिछले दो सालों में केंद्र शासित प्रदेश को औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रतिदिन औसतन छह प्रस्ताव मिले हैं।
सिन्हा ने कहा कि अस्पताल और मेडिकल कॉलेज परियोजना, जो 559 करोड़ रुपये की लागत से आने का अनुमान है, इस साल की शुरूआत में मिल्ली ट्रस्ट की तरफ इसी तरह की परियोजना शुरू करने के बाद घाटी में दूसरी ऐसी परियोजना थी।
मनोज सिन्हा ने कहा कि “भविष्य में इन्वेस्टमेंट सबसे ज्यादा हो इसकी कोशिश की गई है और जिस तरह का उत्साह मैं देख रहा हूं, जिस तरह के प्रपोजल हमारे पास आए हैं, मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि आने वाले दिनों में 70-80 हजार करोड़़ के इन्वेस्टमेंट जम्मू कश्मीर में आएंगे। पांच लाख से ज्यादा को रोजगार मिलेगा। सिटी के संकल्प को पूरा करने की दिशा में आज जिस 558.66 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की बुनियाद रखी गई है। वो मिली ट्रस्ट के हॉस्पीटल और मेडिकल कॉलेज के प्रोजेक्ट के बहुत कम समय बाद इसी जमीन पर दूसरा प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है।
Read also-टीवी शो करने पर रवि दुबेः मैंने जो किया उससे मैं बेहद संतुष्ट हूं
ये प्रोजेक्ट हेल्थ सेक्टर में बढ़ती क्षमता का भी प्रतीक है और इसका सकारात्मक प्रभाव अन्य सेक्टर्स पर और ओवरऑल इकॉनोमी पर भी पड़ेगा। अच्छी क्वालिटी का मेडिकल एजूकेशन और रिसर्च केंद्रित ये पहल विकास की प्रक्रिया को और आगे बढ़ाएगा। नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर कोशिश हम लोगों की रही है कि स्वास्थ्य सबसे बड़ी संपदा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

