स्वदेश लौटीं मनु भाकर, पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतकर रचा है इतिहास

Manu Bhaker Wins Bronze Medal: 

Manu Bhakar: स्टार पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर पेरिस ओलंपिक खेलों में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद बुधवार यनी की आज 7 अगस्त को स्वदेश पहुंच गई हैं। वे आजादी के बाद ओलंपिक के एडीशन में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं।

Read Also: सर्विस रिवॉल्वर से ASI ने ली खुद की जान, इस अनकही गुत्थी को सुलझाने में दिल्ली पुलिस परेशान

बता दें, उत्तराखंड के पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा ने कहा कि देश में पहली बार किसी खिलाड़ी ने एक ही ओलंपिक में दो पदक जीते हैं। नारायण सिंह राणा मनु भाकर के कोच जसपाल राणा के पिता भी हैं। उन्होंने कहा कि निशानेबाजी में जसपाल राणा ने देश का गौरव बढ़ाया है। मनु भाकर की तारीफ में उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि कोई महिला खिलाड़ी एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतकर स्वदेश लौटी हों। इसके अलावा स्टार भारतीय निशानेबाज मनु भाकर के बचपन के कोच अनिल जाखड़ ने ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु की तारीफ करते हुए कहा कि उनका दृढ़ संकल्प ही उन्हें सबसे अगल बनाता है। मनु भाकर का वेलकम करने के लिए सुबह से उनके फैन एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे हुए थे।

Read Also: एसटीएफ से मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर

दरअसल, मनु ने इंडीविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर मौजूदा खेलों में भारत का पदक खाता खोला और ओलंपिक पदक जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज बन गईं। इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल डबल्स टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *