बदलते मौसम में बढ़ गया डेंगू का ग्राफ, इन लक्षण से आप भी हो सकते है बीमार

Dengue se kaise bache, बदलते मौसम में बढ़ गया डेंगू का ग्राफ, इन लक्षण से....

(अनमोल कुमार): दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही बारिश के बाद डेंगू के मामलों में भी तेजी से इजाफा होने लगा है। अस्पतालों में डेंगू, वायरल फीवर, और तेज बुखार के बड़ी संख्या में मरीज पहुँच रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर लगातार लोगो को सलाह दे रहे हैं कि अगर आपको तेज बुखार या शरीर पर लाल चकते जैसे कुछ निशान दिखाई दे तो तत्काल नजदीकी अस्पताल में जांच करवाएं।

दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही बारिश से जहां लोगो को गर्मी और प्रदूषण से राहत मिली है तो वही मच्छरजनित बीमारियों खासतौर पर डेंगू का खतरा इस बारिश ने बड़ा दिया है। बारिश के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है,और अक्टूबर में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। जिसका मुख्य कारण है जलभराव है क्योकि ये स्थिति मच्छरो के अनुकूल होती है जिसमे मच्छर बढ़ जाते हैं। देखा जा रहा है अस्पतालों में बड़ी संख्या में ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं जो कि तेज बुखार और उल्टी से परेशान है वही कई मरीजों में डेंगू भी पॉजिटिव पाया जा रहा है। दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में इन दिनों मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।

मच्छरजनित बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के बीच बचाव के लिए सबसे बेहतर यही है कि बीमारी के प्रति सभी लोग जागरूक हो जाएं। तभी डेंगू के मच्छरों से बचा जा सकता है। डेंगू का मच्छर साफ पानी में भी पनपता है। बारिश होने पर पानी हमारे घर की छत पर या आसपास कहीं पर भी जमा होता है, तो वहां मच्छर पनपेंगे। लेकिन अगर हम इसे जमा न होने दे तो बीमारी से भी बचाव सम्भव है, इस समय डॉक्टर लोगों को सलाह दे रहे है कि आपको जैसे ही तेज बुखार,मुह से ब्लीडिंग ,उल्टी शरीर पर लाल निशान जैसे सिम्टम्स दिखे तो डॉक्टर से सलाह लें और तत्काल ही अपने नजदीकी अस्पताल में जाएं ताकि डेंगू के गंभीर परिणामों से बचा जा सके।

Read also:साइबर अपराध से बचने के लिए गोहाना में पुलिस विभाग ने चलाया जागरूकत अभियान

जाहिर है मौसम में बदलाव और हो रही लगातार बारिश से डेंगू का खतरा बढ़ गया है,और इसमें और अधिक बढ़ोतरी की भी संभावना है ऐसे में बचाव और खान-पीन का ध्यान बेहद जरूरी है,जिससे बीमारी से बचाव सम्भव है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *