Manu Bhaker Paris Olympics 2024 medal Hat Trick: भारत की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने क्वालिफिकेशन इवेंट में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। मनु भाकर ने 590 पॉइंट्स हासिल किए हैं।ये मनु का तीसरा फाइनल होगा, अब वो भारत के लिए एक बार फिर मेडल जीतना चाहेंगी।
मनु रचेगी इतिहास- आपको बता दें कि मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीत चुकी है। भाकर ने 590 का स्कोर अर्जित किया। हंगरी की वेरोनिका मेजर ने रियो 2016 में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की जिंगजिंग झांग द्वारा हासिल किए गए 592 के ओलंपिक क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड की बराबरी करके शीर्ष स्थान हासिल किया।वहीं इस प्रतियोगिता में ईशा सिंह कुल 581 अंकों के साथ 18वें स्थान पर रहीं।अब मनु भारतीय समयानुसार शनिवार को दोपहर एक बजे फाइनल खेलेंगी और ये उनके लिए पेरिस खेलों में मेडल जीतने का तीसरा अवसर होगा।
Read Also: पिंगली वेंकैया जयंती: जानें कौन हैं राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ के रचयिता, जिनकी रचना बनी देश की शान और शहीदों का सम्मान
Read Also: दिल्ली कोचिंग हादसा: दृष्टि IAS के डायरेक्टर विकास दिव्यकीर्ति ने की ये बड़ी घोषणा
पेरिस 2024 ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं में दो कांस्य पदक जीत चुकी 22 वर्षीय भाकर ने प्रिसिजन राउंड में 294 का स्कोर हासिल किया और रैपिड राउंड में 298 के साथ स्कोर में इजाफा किया।भारत की ईशा सिंह 581 के कुल स्कोर के साथ 18वें स्थान पर रहीं।
