Kullu flash floods: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटने से आई अचानक बाढ़ में तीन घर बह गए और एक घर को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है। घर बहने से चार परिवार बेघर हो गए।अधिकारी ने बताया कि चारों प्रभावित परिवारों को 15-15 हजार रुपये की तत्काल वित्तीय सहायता दी गई है और उनके लिए स्कूल में ठहरने की अस्थायी व्यवस्था की गई है।
Read also-कनाडा को विदेश मंत्रालय की दो टूक, कहा- भारत विरोधी तत्वों पर ले सख्त एक्शन
अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ बुधवार देर रात आई थी। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मनाली इलाके में अंजनी महादेव नाले में बादल फटने से एनएच-थ्री पर धुंडी और पलचन ब्रिज के बीच का हिस्सा, जिसे लेह-मनाली रोड के नाम से भी जाना जाता है, प्रभावित हुआ है।लाहौल और स्पीति पुलिस ने गुरुवार को सलाह जारी कर कहा कि अटल सुरंग के उत्तरी पोर्टल के माध्यम से लाहौल और स्पीति से मनाली जाने वाली गाड़ियों को रोहतांग की ओर मोड़ दिया गया है।यात्रियों से कहा गया है कि वे बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करें, सावधानी से वाहन चलाएं और रास्ते में संभावित खतरे को लेकर अलर्ट रहें।
Read also-महाराष्ट्र में बारिश से बिगड़ें हालात, लवासा शहर में भूस्खलन से कई मकान क्षतिग्रस्त, घरों में पानी घुसा
स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने बताया कि बुधवार रात बादल फटने से अचानक आई बाढ़ की वजह से राज्य में 15 सड़कें बंद हो गईं हैं। इसमें मंडी में 12, किन्नौर में दो और कांगड़ा जिले की एक सड़क शामिल है। साथ ही 62 ट्रांसफार्मरों पर भी असर पड़ा है।एक पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान पहुंचने की खबर है।मौसम विभाग ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर अगले चार दिनों तक यानी 28 जुलाई तक भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है ।इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने बताया कि 27 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 49 लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे लगभग 389 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।