(प्रदीप कुमार): पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम फैसलों को मंजूरी मिली है। इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट ने आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को बढ़ावा देने के लिए 3 अहम निर्णय लिए गए। मंत्रिमंडल ने उच्च दक्षता वाले सौलर पीवी मॉड्यूल ट्रांस-2 के लिए PLI स्कीम को मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इसके लिए 19,500 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया। साथ ही 14 क्षेत्र में PLI स्कीम लाई गई है। इस स्कीम से सोलर पैनल को देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दूसरा फैसला सेमी कंडक्टर और डिसप्ले के उत्पादन को लेकर हुआ है।सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन पॉलिसी को और आकर्षक बनाया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने सेमीकंडक्टर्स और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विकास के लिए कार्यक्रम में संशोधनों को मंजूरी दी है। प्रौद्योगिकी नोड्स के साथ-साथ कंपाउंड सेमीकंडक्टर्स, पैकेजिंग और अन्य सेमीकंडक्टर्स सुविधाओं के लिए 50% प्रोत्साहन दिया जाएगा।इससे 2 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 8 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा इसी के साथ केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति को भी मंजूरी दी है।
Read Also – छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया है
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि तीसरा फैसला राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति को लेकर है जिसका अनावरण पीएम ने 17 सितम्बर को किया था। इस पॉलिसी को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि सरकार का लक्ष्य लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स रैंकिंग में सुधार करना है और 2030 तक शीर्ष 25 देशों में शामिल होना है।
पीएम मोदी 17 सितंबर को ही राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति की रूपरेखा पेश कर चुके हैं।इसके माध्यम से देशभर में उत्पादों के निर्बाध आवागमन को प्रोत्साहन देकर परिवहन से जुड़ी लागत में कटौती करने का लक्ष्य रखा गया है
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

