एशियाई चैंपियन बनी भारतीय जूनियर हॉकी टीम को PM मोदी और CM योगी समेत कई नेताओं ने दी जीत की बधाई

पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में 5-3 से पटखनी देकर भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम ने जूनियर एशिया कप-2024 की ट्रॉफी अपने नाम की है। ये पांचवीं बार है जब भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जूनियर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। PM मोदी और CM योगी समेत कई नेताओं और अनेकों खेल प्रेमियों ने पूरी टीम को जीत की बधाई दी है।

Read Also: Politics: कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भीमराव आंबेडकर पर किया सनसनीखेज खुलासा, दिया बड़ा बयान

आपको बता दें, हॉकी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर भारतीय जूनियर हॉकी की भव्य जीत की जानकारी शेयर कर लिखा कि “एशियाई चैंपियन! भारतीय हॉकी के लिए क्या शानदार रात थी! टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर रोमांचक जीत के बाद पुरुष जूनियर एशिया कप-2024 की ट्रॉफी अपने नाम की। जुनून, कौशल और दृढ़ संकल्प का ऐसा प्रदर्शन जिसे आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा। ये हैं वो चैंपियन जिन्होंने देश को गौरवान्वित किया!”

PM मोदी ने ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली भारतीय जूनियर हॉकी टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए कहा, “हमें अपने हॉकी चैंपियंस पर गर्व है! यह भारतीय हॉकी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि हमारी पुरुष जूनियर टीम ने जूनियर एशिया कप 2024 का खिताब जीत लिया है। उनके बेजोड़ कौशल, अटूट धैर्य और अविश्वसनीय टीम वर्क ने इस जीत को खेल के गौरव के इतिहास में दर्ज कर दिया है। युवा चैंपियंस को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ।”

Read Also: अच्छी सेहत का खजाना है कद्दू के बीज, जानें कैसे मिलेगा फायदा ?

इसके अलावा यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय जूनियर हॉकी टीम को जीत की बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि, “Congratulations CHAMPIONS…Men’s Junior Asia Cup 2024 में पाकिस्तान को 5-3 से हराकर स्वर्णिम इतिहास रचने वाली भारतीय जूनियर हॉकी टीम को हार्दिक बधाई! आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सभी देशवासी गर्वित और हर्षित हैं। Team India के सभी सदस्यों का अभिनंदन! विजय का यह क्रम अनवरत जारी रहे, यही मंगलकामना है। जय हिंद!”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *