आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने अम्बेडकर नगर से भाजपा के संजय चौधरी, बवाना विधानसभा निवासी व्यापारी पुष्पेन्द्र सिंह, कांग्रेस के गांधीनगर निवासी दिनेश शर्मा और भाजपा से वजीरपुर इलाके के व्यापारी सुनील सिंघल समेत कई लोगों को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इस दौरान शालीमार बाग से विधायक बन्दना कुमारी, अम्बेडकर नगर से विधायक अजय दत्त और बवाना से विधायक जय भगवान भी मौजूद रहे।
Read Also दिल्ली में छात्रों को सीड मनी देकर युवा उद्यमी बनाने का सपना साकार होता नजर आ रहा
इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि ये सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में बहुत ही ईमानदारी के साथ काम करते रहे हैं। बड़ी खुशी की बात है कि जब अलग-अलग क्षेत्रों से लोग यह देखकर कि आम आदमी पार्टी पिछले 7 सालों से किस तरह से जनता के लिए काम कर रही है, जनता की परेशानियों को दूर करने का हर सम्भव प्रयास कर रही है, किस तरह से सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है और लोगों का विश्वास जीत रही है। यह देखकर जब लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होते हैं, तो यह हमारे लिए गर्व का पल होता है।
अम्बेडकर नगर वार्ड 81एस खानपुर से संजय चौधरी बच्चों और विशेषकर महिलाओं को कौशल शिक्षा देते हैं।
आम आदमी पार्टी में शामिल रोहिणी, बवाना विधानसभा के निवासी पुष्पेंद्र सिंह एक व्यापारी हैं और अपनी कंपनी के डायरेक्टर हैं। हालांकि राजनीति से इनका कोई नाता नहीं रहा है, लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल के जनकल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर इन्होंने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया। गांधीनगर के निवासी दिनेश शर्मा भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। दिनेश शर्मा, राजनीति में होने के साथ-साथ एक कथावाचक भी रहे हैं। पेशे से व्यापारी सुनील सिंघल भी ‘आप’ में शामिल हुए। उनका वजीरपुर इलाके में कई सालों से स्टेनलेस स्टील का व्यापार है। वे कई सालों से भाजपा से जुड़े हुए थे और कई सालों तक भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ की त्रीनगर इकाई में अध्यक्ष पद भी संभाला है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
