प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज कई बड़े फैसले लिए गए

Central Cabinet Meeting :

Central Cabinet Meeting : प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज कई बड़े फैसले लिए गए हैं.केंद्रीय कैबिनेट बैठक में आज केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी है। इस संशोधन के साथ, केंद्रीय कर्मियों डीए 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा।केंद्र सरकार के 1 करोड़ से अधिक सेवारत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए और डीआर में यह बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी होगी।8वें वेतन आयोग की घोषणा के बाद यह पहली डीए बढ़ोतरी है। केंद्र सरकार ने 16 जनवरी, 2025 को 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की थी,जो 1 जनवरी, 2026 से लागू होगा

केंद्रीय कैबिनेट ने एक और महत्त्वपूर्ण फैसले में इलेक्ट्रॉनिक्स आपूर्ति श्रृंखला में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण योजना को मंजूरी दे दी है।केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इससे इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र में बड़े निवेश को आकर्षित करके एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने में मदद करने की योजना है।वही केंद्रीय कैबिनेट ने बिहार की कोसी मेची अंतर-राज्यीय लिंक परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (पीएमकेएसवाई-एआईबीपी) के अंतर्गत शामिल करने को भी मंजूरी दे दी है।

Read also-Crime News: पंजाब का विवादित पादरी बजिंदर सिंह दोषी करार, एक अप्रैल को सुनाई जाएगी सजा

केंद्रीय कैबिनेट किसानों के हित से जुड़े एक महत्वपूर्ण फैसले में फॉस्फेटिक और पोटासिक (पीएंडके) उर्वरकों पर पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) दरों को मंजूरी दे दी है।केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने खरीफ, 2025 के लिए फॉस्फेटिक और पोटाशिक उर्वरकों पर पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) दरों को मंजूरी दी है, जिसकी बजटीय आवश्यकता 37,216.15 करोड़ रुपये है। इससे लाखों किसानों को लाभ होगा। उन्हें किफायती और उचित मूल्य पर उर्वरक प्राप्त होंगे।केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उर्वरकों को सब्सिडी देने से यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि किसानों को उचित मूल्य पर उनकी जरूरत के पोषक तत्व मिलें

वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने पटना से बिहार में सासाराम (120.10 किमी) तक 4-लेन एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना को हाइब्रिड एन्युटी मोड (एचएएम) पर विकसित किया जाएगा, जिसकी कुल पूंजी लागत 3,712.40 करोड़ रुपये होगी।केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर क्षेत्रीय आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *