राष्ट्रपति ने दिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023, शमी समेत 26 खिलाड़ियो को अर्जुन पुरस्कार

Arjuna awards 2023- भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 2023 के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया।क्रिकेटर मोहम्मद शमी तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अर्जुन पुरस्कार लेने पहुंचे।

वहीं बैडमिंटन खिलाड़ियों चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया। उन्होंने 2023 में एशियाई खेलों में अपना और बैडमिंटन में देश का पहला स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा एशियाई चैंपियनशिप और इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 का खिताब भी इस जोड़ी ने जीता। ये पुरुष जोड़ी वर्तमान में मलेशिया ओपन सुपर 1000 में खेल रही है और इसलिए समारोह में शामिल नहीं हुई।

राष्ट्रपति भवन में हुए समारोह में 2023 के लिए 26 खिलाड़ियों और पैरा खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।पिछले साल दुनिया की नंबर एक जोड़ी बनने वाले चिराग और सात्विक की नजरें पेरिस ओलंपिक पर टिकी हैं। फिलहाल दूसरी विश्व रैंकिंग पर काबिज इस जोड़ी का इस साल होने वाले पेरिस खेलों के लिए क्वालीफाई करना लगभग तय है।टखने की चोट से उबर रहे शमी सम्मान हासिल करने के लिए समारोह में मौजूद थे। उन्होंने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में सात मैच में 24 विकेट चटकाए थे और भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Read also – राम मंदिर की सजावट के लिए गुजरात के शख्स ने तैयार किया खास गुलाब के फूल.देख खुश हो जाए दिल

शमी ने सोमवार रात को खेल मंत्रालय की तरफ से इस साल के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेताओं के लिए आयोजित समारोह के दौरान ‘पीटीआई’ से कहा कि उनका लक्ष्य जहां तक संभव हो खुद को फिट रखना है क्योंकि अगले दो टूर्नामेंट और सीरीज बड़ी हैं। उन्होंने कहा कि वे फिटनेस पर ध्यान देंगे।हाल में शतरंज ग्रैंडमास्टर बनीं आर. वैशाली को भी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वे स्टार ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञाननंद की बड़ी बहन हैं। कोनेरू हम्पी और द्रोणावल्ली हरिका के बाद ग्रैंडमास्टर बनने वाली वैशाली देश की तीसरी महिला खिलाड़ी हैं।

युवा स्टार पिस्टल निशानेबाज 19 साल की ईशा सिंह भी जकार्ता में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में हिस्सा लेने के कारण समारोह के लिए नहीं पहुंच सकीं। उन्होंने सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में व्यक्तिगत और टीम स्वर्ण जीतकर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।

इस साल अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने गए दूसरे दिग्गज खिलाड़ियों में पूर्व जूनियर वर्ल्ड चैंपियन और पिछले साल सीनियर चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पहलवान अंतिम पंघाल, पिछले साल विश्व चैंपियनशिप के कांस्य विजेता मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन और पैरा तीरंदाज शीतल देवी शामिल थे।हांग्जो एशियाई खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली शीतल के फोकोमेलिया बीमारी की वजह से दोनों हाथ नहीं हैं। वे दोनों हाथों के बिना तीरंदाजी करने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय पैरा तीरंदाज हैं।

इस साल द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं में शतरंज कोच आर. बी. रमेश भी शामिल हैं जिन्होंने प्रज्ञाननंद को तैयार किया है।खेल रत्न विजेताओं को 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है जबकि अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार में 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है।

Read also – अयोध्या पहुंचे CM योगी, गर्भ गृह में की रामलला की आरती; प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों का ले रहे हैं जायजा

2023 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेता इस तरह हैं

2023 के लिए मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार: चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (बैडमिंटन)।

अर्जुन पुरस्कार: ओजस प्रवीण देवतले (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), मुरली श्रीशंकर (एथलेटिक्स), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (मुक्केबाजी), आर वैशाली (शतरंज), मोहम्मद शमी (क्रिकेट), अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानू (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), पिंकी (लॉन बॉल्स), ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (निशानेबाजी), ईशा सिंह (निशानेबाजी), हरिंदर पाल सिंह संधू (स्क्वाश), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), सुनील कुमार (कुश्ती), अंतिम पंघाल (कुश्ती), नाओरेम रोशिबिना देवी (वुशु), शीतल देवी (पैरा तीरंदाजी), इलूरी अजय कुमार रेड्डी (दृष्टिबाधित क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग)।आउटस्टैंडिंग कोचों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार (रेगुलर कैटेगरी): ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज), महावीर प्रसाद सैनी (पैरा एथलेटिक्स), शिवेंद्र सिंह (हॉकी), गणेश प्रभाकर देवरुखकर (मल्लखंभ)।

आउटस्टैंडिंग कोचों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार (लाइफ-टाइम कैटेगरी): जसकीरत सिंह ग्रेवाल (गोल्फ), भास्करन ई. (कबड्डी), जयंत कुमार पुशीलाल (टेबल टेनिस)।लाइफ टाइम एचीवमेंट के लिए ध्यानचंद पुरस्कार: मंजूषा कंवर (बैडमिंटन), विनीत कुमार शर्मा (हॉकी), कविता सेल्वराज (कबड्डी)।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *