March of Opposition: वोट धांधली के आरोप में विपक्ष का मार्च! पुलिस ने किया रोका, अखिलेश-राहुल ने किया प्रदर्शन

March of Opposition: Opposition marches on allegations of vote rigging! Police stopped it, Akhilesh-Rahul protested

March of Opposition: विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक ने आज SIR और वोट धांधली के खिलाफ संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकालने की कोशिश की। इस दौरान भारी हंगामा देखने को मिला, अखिलेश यादव ने बैरिकेड लांघकर विरोध जताया, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत तमाम विपक्षी सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

Read Also: आजादी के जश्न का नया अध्याय! ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के चौथे संस्करण की शुरुआत

दिल्ली में आज का दिन सियासी हंगामे से भरा रहा। INDIA ब्लॉक के करीब 300 सांसदों ने संसद के मकर द्वार से निर्वाचन आयोग के दफ्तर, निर्वाचन सदन तक मार्च शुरू किया। इस मार्च का मकसद बिहार में SIR प्रक्रिया और 2024 लोकसभा चुनावों में कथित “वोट चोरी” के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाना रहा। प्रदर्शनकारी सांसदों ने सफेद टोपी पहनी थी, जिस पर लाल क्रॉस के साथ “SIR” और “वोट चोरी” लिखा था। नारे लगाए गए, बैनर और प्लेकार्ड्स लहराए गए।  March of Opposition

जैसे ही विपक्षी सांसदो का मार्च ट्रांसपोर्ट भवन के पास पहुंचा, दिल्ली पुलिस ने सात लेयर के बैरिकेड्स लगाकर उसे रोक दिया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बैरिकेड लांघकर विरोध जताया और कहा, “पुलिस का इस्तेमाल कर हमें रोका जा रहा है। सांसद डिंपल यादव, टीएमसी की महुआ मोइत्रा, कांग्रेस की संजना जाटव और अन्य महिला सांसदों ने भी बैरिकेड्स पर चढ़कर नारेबाजी की।

इस दौरान स्थिति तब और हंगामेदार हो गई, जब पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, समेत विपक्षी सांसदों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेते समय राहुल गांधी ने कहा, यह लड़ाई राजनीतिक नहीं, बल्कि संविधान को बचाने और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत के लिए है। हम साफ और निष्पक्ष वोटर लिस्ट चाहते हैं।  March of Opposition

वहीं, प्रियंका गांधी ने सरकार पर कायरता का आरोप लगाते हुए कहा, यह सरकार डरी हुई है। विपक्ष के इस प्रदर्शन के दौरान महिला सांसद महुआ मोइत्रा और एक अन्य महिला सांसद को तेज उमस और गहमागहमी के माहौल में चक्कर आ गए जिन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई।  March of Opposition

Read Also: “निराशा भरा मार्च” और “लोकतंत्र को बदनाम करने की साजिश”, विपक्ष के मार्च पर बीजेपी का हमला

हालांकि, आयोग ने 30 सांसदों को मुलाकात की अनुमति दी थी, लेकिन विपक्ष ने इसे अलोकतांत्रिक बताते हुए जोरदार विरोध जताया है। विपक्ष का आरोप है कि बिहार में SIR प्रक्रिया के जरिए मतदाता सूची में हेरफेर किया जा रहा है, जिससे आगामी विधानसभा चुनावों में वोटरों को मताधिकार से वंचित किया जा सकता है।वही राहुल गांधी के वोटर लिस्ट धांधली के आरोपो ने राजनीतिक घमासान बढ़ा दिया।विपक्ष ने साफ कर दिया है कि वह इस मामले को संसद और सड़कों पर जोर-शोर से उठाएगा।  March of Opposition

 Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *